सोनभद्र के मारकुंडी गांव में 29 मई को मुंबई से आए एक परिवार के आठ सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसकी पुष्टि सीएमओ डा. एसके उपाध्याय ने की। सीएमओ ने बताया कि सभी को मधुपुर में 30 बेड के कोविड केयर सेंटर लेवल-1 में इलाज के लिए रखा गया है। जिले में अब संक्रमितों की संख्या 22 हो गई है।
सीएमओ के मुताबिक सोमवार को 148 लोगों की जांच रिपोर्ट आई। इसमें मारकुंडी गांव के एक ही परिवार के आठ सदस्यों की रिपोर्ट पाजिटिव तथा अन्य की निगेटिव है। संक्रमितों में 48 वर्षीय व्यक्ति, उसकी मां (60), पत्नी (44), दो बेटियां और तीन पुत्र शामिल हैं। बताया कि इन लोगों का 31 मई को सैंपल जांच के लिए भेजा गया था।
उस दौरान सभी को घर में क्वारंटीन रहने को कहा गया था। उधर, आठ लोगों के संक्रमित मिलने की जानकारी होते ही प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने मारकुंडी गांव को सील कर बैरिकेडिंग का काम शुरू करा दिया। गांव में किसी भी व्यक्ति की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।