नगरपालिका राबर्ट्सगंज के वार्ड 13 हर्ष नगर में दिल्ली से लौटा 29 वर्षीय युवक रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। चार लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है। जनपद में संक्रमितों की संख्या 32 हो गई है जबकि एक्टिव केस तीन हैं। युवक की रिपोर्ट आने के बाद हर्ष नगर को हाट स्पाट घोषित कर दिया गया है।
राबर्ट्सगंज के हर्ष नगर निवासी 29 वर्षीय युवक 16 जून को नई दिल्ली से लौटा था। जांच के लिए उसका स्वैब 17 जून को लेकर भेजा गया था। यह रिपोर्ट रविवार की दोपहर आई। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया। सीएमओ डा. एसके उपाध्याय ने अपनी रिपोर्ट में हर्ष नगर के 250 मीटर एरिया को संक्रमित घोषित लिखा तो जिला प्रशासन ने तत्काल उस एरिया को सील करवा दिया। युवक को उपचार के लिए मधुपुर स्थित कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया है। हर्ष नगर को सैनिटाइज करने के साथ ही उक्त एरिया में स्वास्थ्य टीम ने डेरा डाल दिया है। युवक के संपर्क में आए लोगों का स्वैब लिया जा रहा ताकि उनकी जांच कराई जा सके। जनपद में मिले संक्रमितों में 29 लोग ठीक होकर घर भी जा चुके हैं। सीएमओ ने बताया कि रविवार को 110 लोगों की रिपोर्ट आई है, जिसमें 109 निगेटिव है। इस दिन 59 लोगों का स्वैब लेकर जांच के लिए भेजा गया है।