इलाहाबाद बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र (बीसी प्वाइंट) मुंगहरी से उस गांव के साथ ही आसपास के दर्जनों गांव के खाताधारकों ने केंद्र प्रभारी पर रुपयों के गबन करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने कहा है कि प्रभारी द्वारा रुपयों का गबन कर लिया गया। ग्राहकों ने इस संबंध में शिकायती पत्र शाखा घोरावल के प्रबंधक को दिया है। शाखा प्रबंधक अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि मुंगेहरी मामले की शिकायत मिली है। इस मामले में मंडलीय कार्यालय को अवगत करा दिया गया है। बता दें कि इसी तरह की शिकायत कुछ दिन पहले अन्य ग्राहकों ने भी किया था।