जिले में एक भी कोरोना पाजिटिव मरीज न मिलने के कारण लोगों को मिली छूट पर रविवार को ग्रहण लग गया। गुजरात से प्रवासी मजदूरों को लेकर जनपद में आई स्पेशल ट्रेन में चार संदिग्ध मरीजों में से बहराइच निवासी एक की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। जिलाधिकारी ने आनन-फानन में ग्रीन जोन होने के बाद मिले छूट को लेकर समीक्षा शुरू कर दी है। तत्काल कुछ छूट को कम करते हुए रोडवेज बसों के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
सोनांचल में लॉकडाउन के 47 वें दिन एक प्रवासी मजदूर के कोरोना पाजिटिव मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया है। इसके पूर्व जिले में एक भी कोरोना के मरीज न मिलने से प्रशासन की तरफ से लोगों को काफी छूट मिली थी। लेकिन एक कोरोना पाजिटिव केस मिलते ही प्रशासन की तरफ से सावधानी बरते हुए छह मई से जिले में शुरू हुए रोडवेज के 10 बसों के संचालन को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। जिले के ग्रीन जोन में होने से परिवहन निगम के बसों का संचालन शुरू कर दिया गया था। बसों के चलने से यात्रियों को काफी राहत मिल रही थी। रोडवेज बसें जिला मुख्यालय से सभी तीनों तहसीलों से जोड़ने के लिए रूट चार्ट तैयार कर 25 मार्च से घोषित लॉकडाउन के बाद जिले में रोडवेज बसों का संचालन छह मई से शुरू कर दिया गया था। सभी बसें शक्तिनगर, विढमगंज, दुद्धी, घोरावल, खलियारी, बीजपुर तक चलायी जा रही थी। एआरएम एके सिंह ने बताया कि जिले में एक प्रवासी मजदूर के कोरोना पाजिटिव मिलते ही जिलाधिकारी के निर्देश पर बसों का संचालन बंद कर दिया गया है।