जय गुरुदेव की पुण्यतिथि पर उनके अनुयायियों ने मंगलवार को कोरोना योद्धाओं में एक हजार लंच पैकेट का वितरित किया। इस दौरान सभी लोगों से शाकाहारी रहने का संदेश दिया गया।
जय गुरुदेव के अनुयायियों की तरफ से एक अप्रैल से राबर्ट्सगंज नगर के आरएसएम इंटर कालेज व संत जेवियर्स हाईस्कूल में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में लगातार भंडारा चल रहा है। इस भंडारे में यहां पर तैनात पुलिस कर्मी, लेखपाल व आने वाली प्रवासी श्रमिकों को भोजन कराया जा रहा है। मंगलवार को जय गुरुदेव की पुण्यतिथि थी। कार्यक्रम के आयोजक राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि जब तक कोरोना रहेगा तब तक भंडारा चलता रहेगा। इस मौके पर बनवारी गुप्ता, अवधू यादव, कैलाश चौरसिया, रामलाल, प्रभुनारायण मौर्य, लक्ष्मन मौर्य, दशरथ, राजेश, विजय आदि रहे।