आवास में धांधली रोकने के लिए मास्टर रजिस्टर बनाया जाता है अब उसी तरह से शौचालय निर्माण में होने वाली धांधली को रोकने के लिए कोडिग कराने की पहल जिलाधिकारी एस राजलिगम ने की है। इससे फर्जीवाड़ा तो रोका ही जाएगा, गबन भी करने से बचाया जा सकेगा। चार अलग-अलग योजनाओं से गांवों में बनने वाले शौचालयों की कोडिग अलग-अलग रंग से की जाएगी। इससे जांच के दौरान अधिकारी आसानी से समझ सकेंगे कि शौचालय का निर्माण किस योजना के तहत किया गया है। शौचालयों पर कोड नंबर चढ़ाने की जिम्मेदारी ग्रामीण सफाई कर्मियों को दी जाएगी।