24 घंटे के दौरान राबर्ट्सगंज नगर में दो बार पुलिस की छापेमारी में रोस्टर के विपरीत दुकान खोलने के मामले में चार दुकानदारों के खिलाफ प्रशासन का शिकंजा कस गया है। इस दौरान चलाए गए चेकिग अभियान के दौरान नियम विरुद्ध बाइक चला रहे 12 लोगों के वाहनों का चालान कर दिया गया।
जिलाधिकारी एस राजलिगम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉकडाइन के दौरान तमाम दुकानदार रोस्टर का पालन नहीं कर रहे और हर दिन दुकान खोल रहे हैं। डीएम ने सभी थाना प्रभारियों को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया। क्षेत्राधिकारी राजकुमार त्रिपाठी व एसडीएम यमुनाधर चौहान के नेतृत्व में शनिवार की देर शाम मेन मार्केट में पुलिस ने दुकानों की पड़ताल की। यह क्रम रविवार को भी चला। जिसमें चार ऐसी दुकानों का नाम सामने आया जो तय रोस्टर के विपरीत खुली हुई थीं। इन दुकानों के दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।