कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉकडाउन के तीन चरण में जनपद कोरोना संक्रमित हो गया। तीसरे चरण में एक प्रवासी श्रमिक के पॉजीटिव होने के बाद लोगों को यहीं उम्मीद थी कि जनपद में कोरोना का कहर नहीं रहेगा लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीत रहा और प्रवासी श्रमिकों की आवाजाही शुरू हुई है, जनपद भी अछूता नहीं रहा है। जिले में सोमवार को दो और पॉजीटिव मामले का खुलासा होने के बाद हड़कंप मच गया है। इस तरह जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या तीन हो गई है। राबर्ट्सगंज ब्लाक के उरमौरा स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को भी ट्रांजिट प्वाइंट बनाया गया है। वाहन, पैदल व अन्य क्वारंटाइन सेंटर से गृह जनपद भेजने से पहले इस ट्रांजिट प्लाइंट पर प्रवासी श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिग कराई जा रही और भरपेट भोजन कराने के बाद परिवहन निगम की बसों से सभी को उनके गृह जनपद के राज्यों की सीमा पर पहुंचाया जा रहा है। इस ट्रांजिस सेंटर पर सोमवार की सुबह 10 बजे जिलाधिकारी एस राजलिगम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव जांच के लिए पहुंचे। यहां थर्मल स्क्रीनिग में शासन से जारी गाइडलाइन का पालन हो रहा था लेकिन प्रवासी श्रमिकों के पंजीयन के लिए बनाए गए काउंटर से लेकर भोजन कराने तक में जगह-जगह खामियां ही मिलीं।