करीब 20 लाख से अधिक की आबादी वाले जनपद के सभी 22 थाना क्षेत्रों में कुल 357 स्थानों पर दुर्गा प्रतिमा स्थापित की गई है। इन प्रतिमाओं का मंगलवार और बुधवार को विसर्जन होगा। इस बार भी न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराने के लिए पुलिस-प्रशासन चौकन्ना है। कुल 17 तालाब व जलाशय ऐसे चिह्नित किए गए हैं, जहां प्रतिमाओं का विसर्जन जाएगा। हर जलाशय पर शांतिपूर्ण तरीके से विसर्जन हो इसके लिए संबंधित थानों को जरूरी निर्देश भी दिया गया है। किस पंडाल की प्रतिमा किस मार्ग से जानी है इसके लिए रूट भी निर्धारित किया गया है।
भारी मात्रा में शराब बरामद, एक गिरफ्तार
भारी मात्रा में शराब बरामद, एक गिरफ्तार
यह भी पढ़ें
जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर कुल 357 स्थानों पर प्रतिमाओं को स्थापित किया गया है। यहां सप्तमी से नवमी तक पूजन होगा। दशहरा और उसके एक दिन के बाद भी प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। पुलिस विभाग के मुताबिक कुल 17 तालाबों या जलाशयों में कुल 21 स्थान ऐसे चिह्नित किए गए हैं जहां विसर्जन किया जाएगा। इसी तरह 96 स्थानों पर रामलीला हो रही है और 55 स्थानों पर दशहरे का मेला लगेगा। 77 स्थानों पर अहंकारी रावण का पुतला जलाया जाएगा। किस थाने की कहां विसर्जित होगी प्रतिमा
कुल थानों की संख्या - 22
महिला थाना - 01 21 थाने के प्रतिमा विसर्जन को 17 तालाब-जलाशय चिह्नित राबर्ट्सगंज-पन्नूगंज-रामपुर बरकोनिया -- धंधरौल डैम