जल की तरह पेड़-पौधे भी हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं। पेड़-पौधों का मानव जीवन में बड़ा महत्व है। ये हमें न सिर्फ ऑक्सीजन देते हैं बल्कि तमाम प्रकार के फल-फूल, जड़ी बूटियां और लकड़ियां आदि भी देते हैं। घर के आसपास पौधरोपण करने से गर्मी, भू-क्षरण, धूल आदि की समस्या से बच सकते हैं। इस बात को राबर्ट्सगंज ब्लाक के छपका गांव के एक परिवार ने समझा और बेटे के जन्म दिन पर पौधे लगाने का काम शुरू कर दिया और आज देखते ही देखते पूरी 10 बीघे की बागवानी तैयार हो गई। इसमें 50 प्रकार के फलदार पौधे तैयार हो गए हैं। लॉकडाउन में बागवानी की रखवाली चार पीढि़यां मिल कर रही हैं।