परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में बीएड डिग्रीधारियों की नियुक्ति करने संबंधित आदेश के विरोध में बीटीसी प्रशिक्षुओं ने सोमवार को डायट से कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकाला। इस दौरान नारेबाजी करते हुए प्रशिक्षुओं ने शीघ्र मांग पूर्ण कराने की मांग की। कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि हमारी मांग अगर शीघ्र पूरी नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन करेंगे।
बीटीसी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले उरमौरा स्थित डायट परिसर में एकत्रित हुए प्रशिक्षुओं ने कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकाला। कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी कार्यालय में प्रधानमंत्री व मानव संसाधन विकास मंत्रालय को संबंधित ज्ञापन दिया। प्रशिक्षुओं ने मांग किया कि बीएड के डिग्रीधारियों की माध्यमिक स्कूलों में तैनाती दी जाए न कि परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में। कहा कि बीटीसी करने के बाद तमाम प्रशिक्षु बेरोजगार होकर घूम रहे हैं।