पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने मंगलवार को राबर्ट्सगंज कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया।
एसपी ने दफ्तर की फाइलों को व मालखाना देखा। परिसर में खड़े एक-एक वाहनों के बारे में जानकारी ली। प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा व उपनिरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्र की लंबित विवेचनाओं को जल्द से जल्द खत्म कर दोनों पक्ष की राय लेते हुए अवगत कराने का निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय पेटराही में युवक के बरामद शव मामले की शीघ्र जांच कर खुलासा का निर्देश दिया। आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए सख्त निर्देश देते हुए तेज करने व जनता में पैठ बनाकर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की पहचान कर उन्हें सलाखों के पीछे करने का भी निर्देश दिया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ओपी सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार त्रिपाठी, महिला एसआइ शिवानी मिश्रा, अमित तिवारी एवं अन्य मौजूद रहे।