जिले की सीमा से सटे मध्यप्रदेश के रमडीहा गांव में एक युवक के कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद दहशत फैल गई। उक्त युवक कीहिस्ट्री में घोरावल सहित जिले के कई सीमावर्ती इलाके आने के बाद चिता के बादल मंडराने लगे हैं। सोमवार को जबलपुर से रिपोर्ट आने में युवक के कोरोना पाजिटिव मिलने पर पूरे गांव को सील कर दिया गया है।
मंगलवार को सिगरौली प्रशासन ने पूरे गांव का मुआयना शुरू करने के साथ ही युवक के संपर्क में आए लोगों की जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि 19 वर्षीय युवक गत 15 मई को मुंबई से विभिन्न साधनों से घोरावल पहुंचा था। इसके बाद उसके पिता उसे साइकिल से सिगरौली जनपद के चितरंगी तहसील के रमडीहा अपने गांव ले गए थे। तबियत खराब होने पर उसे 16 मई को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था। वहीं से उसका स्वैब जबलपुर भेजा गया था। सीमावर्ती सिगरौली में कोरोना पाजिटिव पाए जाने का यह पहला मामला है ।